January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Jheeram Tribute Day | मुख्यमंत्री ने झीरम घाटी के शहीदों को किया नमन, प्रदेश में 25 मई को मनाया जाएगा ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’

1 min read
Spread the love

Jheeram Tribute Day | Chief Minister pays tribute to the martyrs of Jhiram Valley, ‘Jhiram Tribute Day’ will be celebrated on May 25 in the state

रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झीरम घाटी में 25 मई 2013 को हुए नक्सल हमले में शहीद नेताओं और जवानों को नमन करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। झीरम घाटी के नक्सल हमले में छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता विद्याचरण शुक्ल, नंदकुमार पटेल, महेन्द्र कर्मा सहित कई नेता और सुरक्षा बलों के जवान शहीद हो गए थे।

झीरम घाटी शहादत दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में श्री बघेल ने कहा है कि झीरम घाटी के शहीदों और विगत वर्षों में नक्सल हिंसा के शिकार हुए सभी लोगों की स्मृति में वर्ष 2020 से 25 मई को हर वर्ष ’झीरम श्रद्धांजलि दिवस’ मनाया जाता है। प्रदेश के सभी शासकीय एवं अर्धशासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा में शहीदों की स्मृति में 25 मई को दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा राज्य को पुनः शांति का टापू बनाने के लिए शपथ ली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *