February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

जेसीआई ( जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल ) का स्थापना दिवस जे सीस ऑफ रायपुर ने मिलकर मनाया

Spread the love

 

रायपुर । जे सी आई रायपुर के द्वारा 13/10/2020 को जूनियर चैम्बर इंटरनेशनल (जे सी आई) का स्थापना दिवस “फाउंडेशन डे- टॉक विथ फाउंडर” के रूप में मनाया गया। हर साल सभी चैपटर टीम एक साथ इसे मनाते आ रही है पर इस बार कोरोना महामारी के चलते ,सोशल डिस्टेसिग को ध्यान मे रखते हुए , कुछ अलग अनोखे तरीके से स्थापना दिवस मनाया गया। ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए पूरे जेसीस सदस्य अपने सवाल जोकि जेसीस एवं अपने जीवन से संबंधित रहे , ऑनलाइन पूछे गए और पैनल गठन मे बैठे सीनियर ने उनके जवाब दिए।

पैनल गठित टीम में उपस्थित रहें जे सी आई सुपर चैप्टर के फाउंडर एंड चेयरमैन जेसीआई सिनेटर राजेश अग्रवाल, सुपर चैप्टर कोच जेसीआई सिनेटर अमिताभ दुबे, सुपर चैप्टर कोऑर्डिनेटर जेसीआई सिनेटर लीना वाढेर, एवं आई टी सी अम्बेसेडर जेसी हृदेयश चौहान ।

पूछे गए सवालों को होस्ट जे सी आई सेनेटर संदीप थौरानी ने बड़े मज़ेदार थांग से पैनल के सामने पेश किया और उतने ही उत्साह और ऊर्जा के साथ पैनल से जवाब पाया । पैनल गठित टीम ने सालो के अपने जेसीस के तजुर्बा को याद करते हुए सभी के सवालों को जवाब दिया और साथ ही जे सी आई सुपर चैप्टर के फाउंडर और चेयरपर्सन राजेश अग्रवाल जी ने बताया के सालो बाद उन्हें उन किस्सो को आज याद करके एवं पहली बार किसी के सामने व्यक्त करते हुए उन्हें बड़ी खुशी महसूस हुई ।

ऑनलाइन कार्यक्रम मे सवालों के साथ कुछ मनोरंजन कार्यक्रम भी रखे गए, जिन्हें पहले से ही शूट की हुई वीडियो रिकॉर्डिंग के माध्यम से दिखाया गया । सदस्यो के लिए कई पुरस्कार भी रखे गए थे सभी परफॉर्मर्स एवं वह सभी सदस्य जिन्होंने सवाल भेजे थे उन्हें पुरस्कृत किया गया ।

इस कार्यक्रम में जेसीआई के वर्ल्ड प्रेजिडेंट, राष्ट्रीय अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष द्वारा शुभकामनाएं भेजी गई । वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए हुए इस कार्यक्रम की तैयारी काफी हफ़्तों से चल रही है । प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर जे सी आई सेनेटर संदीप थौरानी ने बताया कि हर साल ये दिन बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है । और इस साल भी सोशल डिस्टनसिंग और सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ये कार्यक्रम उतने ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।

प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी आई सेनेटर सागर सेठिया से हुई बात में उन्होंने बताया कि 300-400 जे सी आई मेंबर्स इस प्रोग्राम को विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए देखा।

इस तरीके का कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा है जिसमे सभी गणमान्य अतिथि ऑनलाइन जुड़े रहेगे और सदस्यो का मार्गदर्शन करेगे।

जे सी आई रायपुर के 8 चैप्टर्स जे सी आई रायपुर कैपिटल, जे सी आई रायपुर वामा कैपिटल , जे सी आई रायपुर नोबेल, जे सी आई रायपुर संस्कार, जे सी आई रायपुर वमांजली, जे सी आई रायपुर रॉयल, जे सी आई रायपुर संगवारी और जे सी आई रायपुर युथ कैपिटल इस कार्यक्रम में सम्लित होंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *