JCCJ को फिर झटका | कवर्धा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने पार्टी व पद से दिया इस्तीफा, Amit Jogi को किया व्हाट्सएप्प, जानिये प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या कहा..
1 min read
कवर्धा । मरवाही में हो रहे चुनाव में जहां सारी पार्टियां खुलकर सामने आकर दांव पेंच आजमा रही हैं तो वहीं जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में लगातार इस्तीफ़ा का दौर जारी है।
बता दें कि जोगी कांग्रेस के कवर्धा जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ने पार्टी एवं पद से इस्तीफ़ा दे दिया है। उन्होंने इस्तीफा पत्र व्हाट्सएप्प के जरिये अमित जोगी को प्रेषित किया है। जिले के पत्रकारों के समक्ष प्रेसवार्ता कर उन्होंने इस बात का खुलासा किया है ।
कॉन्फ्रेंस के दौरान आनंद सिंह ने पार्टी एवं पद छोड़ने का कारण पार्टी में चल रहे अंतरकलह एवं राजनैतिक कूटनीति से दुःखी होने को बताया है। उन्होंने मीडिया के सामने यह भी कहा है कि वह अन्य किसी पर दोषारोपण आरोप प्रत्यारोप किये बिना ही पार्टी को स्वयं की इक्षा से छोड़ रहे हैं।
मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में आनंद सिंह भविष्य में किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होंने की बात करते नजर आए। वहीं व्यक्तिगत तौर पर इस्तीफा लेना एवं उनके कार्यकर्ताओं का पार्टी में बने रहना भी राजनीतिक सवाल खड़े कर रहे हैं। मरवाही चुनाव को सिर्फ एक दिन ही बचा है। आनन्द सिंह जिले समेत प्रदेश में जोगी कांग्रेस में कार्य के लिए जाने जाते हैं ऐसे में पार्टी के ऊपर भी कई सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।फिलहाल पार्टी के द्वारा इस्तीफ़ा स्वीकार किये जाने की पुष्टि अभी तक नई हुई है ।