September 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Jashpur Meet Up Program | ईब नदी के तट पर बने पंडाल में लोगों से सीएम ने की भेंट मुलाकात, पमशाला में मुख्यमंत्री ने की कई महत्वपूर्ण घोषणा

1 min read
Spread the love

CM met the people in the pandal built on the banks of the river Ib, the Chief Minister made many important announcements in Pamshala

जशपुर। पमशाला भेंट-मुलाकात में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईब नदी के तट पर बने पंडाल में लोगों से भेंट किया। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर भेंट-मुलाकात की शुरुआत की।

इस अवसर पर पमशाला में पारंपरिक पगड़ी व साफा पहनाकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ग्राम पमशाला में भेंट-मुलाकात कर रहे हैं, यहां उन्होंने ग्रामीणों से  योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। मुख्यमंत्री ने यहां किसानों, मजदूरों और अन्य योजना के लाभान्वित हितग्राहियों से बातचीत की।

हाट बाजार क्लिनिक योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं। यहां अपनी बात रखते हुए साजबहार के दीपक ने वन अधिकार पट्टा की मांग की, इस पर मुख्यमंत्री ने दिया जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा। सितरेंगा के रजनी कुजूर ने कहा कि राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, जिस पर CM ने कलेक्टर को जल्द राशनकार्ड बनाने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि अच्छी पैकेजिंग व प्रोसेसिंग से लघुवनोपजों का मूल्यवर्धन हो रहा है। सरकार लघु वनोपजों को प्रोत्साहन दे रही है, इससे लोगों को आर्थिक लाभ भी मिल रहा है। सबसे पहले जशपुर में महुआ से बनाया गया सेनेटाइजर, जिन्हे विदेशों तक भेजा गया। CM भूपेश बघेल ने (फरसाबहार, पमशाला) में 67 स्थानों पर देवगुड़ी के सौंदर्यीकरण के लिए दो करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की।

पमशाला में स्थित हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की घोषणा।फरसाबहार में सहकारी बैंक की शाखा खोलने की घोषणा। ग्राम कोल्हेजहारिया में प्री व पोस्ट मैट्रिक छात्रावास तथा पुलिस चौकी की स्थापना करने की घोषणा। तपकरा में नायब तहसीलदार कोर्ट खोलने की घोषणा। फरसाबहार हाथी प्रभावित क्षेत्र में हाई मास्क लाइट लगाने के निर्देश जारी। तपकरा में खुलेगा स्वामी आत्मानंद स्कूल, मुख्यमंत्री ने की घोषणा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *