बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा से मिले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी
1 min read
जर्नलिस्ट अनवर हुसैन –
जगदलपुर । जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के बस्तर प्रवास पर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के संभागीय संयोजक नवनीत चांद के नेतृत्व में संगठन ने मुलाकात कर सार्थक चर्चा की संभागीय संयोजक नवनीत चांद ने प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के संमक्ष बस्तर के वास्तविक अधिकार व मुल भुत सुविधाओं से जुड़े हुए विषयों को रखते हुए समाधान की मांग की। वहीं बस्तर अधिकार मुक्तिमोर्चा के नेतृत्व में बस्तर के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं दल ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया व इनके साथ साथ अतिथि शिक्षक को दल व साहयक आरक्षक के दल ने भी अपनी मांगों को अमित जोगी के समक्ष रखा।
मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक भरत कश्यप व शहर संयोजक सोभा गंगोत्री, बीजापुर संयोजक बाल किसन बजाज, सुकमा संयोजक सुब्बा राव, सहसंयोजक अनवर हुसैन, कांकेर जिला संयोजक रोशन सचदेवा ने विस्तार में अपने जिले की समस्याओं को रख उनके समाधान हेतु पहल की मांग की। जनता कांग्रेस जे के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने मुक्ति मोर्चा के सभी मुद्दों को सही ठहराते हुए कहा कि हमारी पार्टी के विधायकों के द्वारा आगामी विधानसभा शीतकालीन सत्र में बस्तर हित में सरकार की जिम्मेदारीयों व वादो को याद दिलाते हुए समाधान की मांग की जाएगी व ध्यान आर्कषन लगा सरकार से जवाब मांगा जायेगा। आज के इस कार्यक्रम में सोभा गंगोत्री, एकता रानी, सुनिता दास, मालनी पवार, अंकिता गुरूदत्वा, शैलेन्द्र वर्मा, सनी राजपूत, विकास मांझी, ईश्वर बघेल,आसमन बघेल,गुंडरू मण्डावी, सुखेंद्र जैन, खगेश्वर कश्यप, जोगाराम बैंजाम,जयमो,व अतिथि शिक्षकों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, साहयक आरक्षकों, व मुक्ति मोर्चा के सभी उपास्थित थे।