January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Jammu and Kashmir | अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से सैलाब, 5 लोगों की मौत, कई लोग लापता, देखें Video

1 min read
Spread the love

Inundation due to cloudburst near Amarnath cave, 5 dead, many missing, watch video

डेस्क। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार की शाम अमरनाथ की गुफा के पास बादल फट गया। इसमें पांच लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा कई लोग लापता भी हो गए हैं, हालांकि कितने लोग लापता हुए हैं, इसकी संख्या सामने नहीं आई है। NDRF, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।

बादल फटने के बाद सैलाब टैंटों के बीच से बहने लगा था, जिसके बाद श्रद्धालुओं के बीच हाहाकार मच गया। इसकी चपेट में कई लोग आ गए थे। राहत और बचाव कार्य में जुटीं टीमें वहां देख रही हैं कि कुछ लोग बह तो नहीं गए। जानकारी के मुताबिक, यहां बालटाल का रास्ते पर भी आईटीबीपी और एनडीआरएफ की टीम लगाई थी। वहां मौजूद सभी लोगों को सुरक्षित निकालने की कोशिश की जा रही है। आने वाले समय में श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्प लाइन भी जारी किया जाएगा। जिनके परिजन वहां गए हैं, वो उस नंबर से जानकारी ले सकते हैं।

स्थानीय रिपोर्टर के मुताबिक, आज करीब आज करीब 8-10 हजार लोग यात्रा के लिए शामिल थे। भक्तों में उत्साह बढ़ा हुआ था. इसी बीच ये घटना हो गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन से जुड़ी जानकारी के लिए एनडीआरएफ के डीजी अतुल गढ़वाल से बात की है। एनडीआरएफ डीजी के मुताबिक, बादल फटने की सूचना मिली है। एक टीम पवित्र गुफा के पास ही है। हमने आस-पास तैनात टीमों को भी वहां रवाना कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभी हम कंफर्म नहीं कर सकते हैं कि कितने लोगों की मौत हुई है. कुल कितने लोगों की मौजदूगी थी, ये भी तय नहीं है।

रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर क्या चुनौती होगी इसको लेकर उन्होंने बताया कि रेस्क्यू को लेकर चुनौती मौसम की है। वहां की भौगोलिक स्थिति और ऊंचाई की भी चुनौती होगी, लेकिन हमारे जवान काफी प्रशिक्षित हैं। उन्हें कोई समस्या नहीं होगी. वहीं एनडीआरएफ हेल्पलाइन नंबर जारी करेगी या नहीं, इस पर डीजी गढ़वाल ने बताया कि हेल्पलाइन नंबर राज्य सरकार का होता है। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड नंबर जारी करेगा। हम उनके साथ काम करेंगे।

रेस्क्यू के बाद लोगों को कहां ले जाया जाएगा, इसके जवाब में उन्होंने बताया कि वहां काफी कैंप हैं, रेस्क्यू के बाद लोगों को वहीं लेकर जाएंगे। पैरामिलिट्री के जवान भी हैं। वहां हैलीपेड भी हैं। घायलों को वहां से भेजा जाएगा। मौसम खराब होने की वजह से घायलों को सुरक्षित यात्रा करवाने के लिए जम्मू कश्मीर की पुलिस भी रहती है। बीएसएफ, सीआरपी की मेडिकल टीमें भी वहां मौजूद हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *