“बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के” | छत्तीसगढ़ सरकार को 4 साल पूरे होने पर जारी की गई स्वाभिमान वाली DP …

“It’s a matter of pride, Chhattisgarhi’s self-respect” | Self-respect DP issued to Chhattisgarh government on completion of 4 years …
जैसा कि हम सब जानते हैं कि छत्तीसगढ़िया संस्कृति को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाली छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार आगामी 17 दिसम्बर को 4 साल पूर्ण कर रही है।
यह हर वर्ष की तरह ही हमारे लिए गौरव का पल है, इस बार हिमाचल में बनी कांग्रेस सरकार भी छत्तीसगढ़ मॉडल का नतीजा है।
हमें बेहद ख़ुशी है कि पहले छत्तीसगढ़ का नाम घोटालों, नक्सल वारदातों के लिए चर्चा में रहता था लेकिन आज हमारे प्रदेश की पहचान यहाँ की संस्कृति, यहाँ की योजनाएँ बन रही हैं।
इसलिए हम सब आज से आगामी 20 दिसंबर तक के लिए अपने सभी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म (फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप्प) पर इन दो में से कोई एक DP लगाएँगे और अपने छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान पर गर्व करेंगे।
बात हे अभिमान के
छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के