IT के छापे के बाद कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का पलटवार -मोदी के करीबी उद्योगपतियों को रोकने की कोशिश के चलते भूपेश सरकार को परेशान कर रही केंद्र सरकार
1 min readआईटी छापा पर दिल्ली में कांग्रेस का करारा पलटवार : पुनिया-सुरजेवाल ने कहा- 36 हजार करो़ड़ के नान घोटाला की जांच करने और मोदी के करीबी उद्योगपतियों को रोकने की कोशिश के चलते भूपेश सरकार को परेशान कर रही केंद्र सरकार
@thenewswave.com दिल्ली। छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार के करीबियों के यहाँ आईटी छापा के बाद से दिल्ली तक में सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इस छापा को संघीय ढाँचे के विरुद्ध बताया है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि यह सबकुछ केंद्र सरकार के इशारे पर हो रहा है. इस मामले को लेकर आज दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के नेताओं ने प्रेसवार्ता की. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाल ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार भाजपा सरकार में हुए भ्रष्टाचार को दबाने के लिए यह सब काम कर रही है. भूपेश सरकार ने मोदी सरकार के करीब उद्योगपतियों को राज्य में काम करने से रोका है, तो केंद्र सरकार बखौलहट में संविधान के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है. छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का नान घोटाला हुआ है. इस घोटाले की जाँच भूपेश सरकार में नए सिरे से चल रही है. इस घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का परिवार फंसा हुआ है. पनाम पेपर में भी रमन सिंह के बेटे पूर्व सांसद अभिषेक सिंह का नाम आया था. इन सारी चीजों से भाजपा नेतृत्व डरी हुई है. उन्हें डर है कहीं इस मामले में जाँच की आँच दिल्ली तक न पहुँच जाए इसलिए कांग्रेस सरकार को डराने, उन्हें रोकने, परेशान करने केंद्रीय एजेंसियों का सहारा ले रही है. मोदी सरकार आईटी, ईडी, डीआरआई, सीआरपीएफ को गठबंधन सहयोगी बनाने की कोशिश कर रही है.