January 20, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल: पोदला उरस्कना अभियान के तहत पौधरोपण कर इरागांव पुलिस ने मनाया हरेली का त्योहार

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:– पुलिस महानिरीक्षक बस्तर सुंदरराज पी. के निर्देशानुसार समूचे बस्तर संभाग में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘पोदला उरस्कना’ के तहत इन दिनों प्रत्येक थाना में पुलिस के द्वारा पौधे लगाए जा रहें हैं। इसी तारतम्य में गुरुवार को छत्तीसगढ़ के प्रथम त्योहार हरेली के उपलक्ष्य में केशकाल अनुविभाग के इरागांव थाना प्रभारी विनोद साहू व स्टाफ द्वारा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ मिल कर थाना परिसर में अनेक प्रकार के पौधे लगाए गए हैं।

थाना प्रभारी विनोद साहू ने इस कार्यक्रम के माध्यम से पेड़ों के महत्व को बताते हुए समस्त ग्रामवासियों से अपील किया है कि आप सभी ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले पेड़ों की कटाई पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाते हुए अधिक से अधिक पौधे लगाएं ताकि भविष्य में हमें पेड़ों की कमी के कारण होने वाले दुष्प्रभावों का सामना करने की आवश्यकता न पड़े।

इस दौरान ग्राम पंचायत इरागांव सरपंच संगीता नरेटी, प्रतिनिधि सुकराम नरेटी, पंचगण मनराखन सिन्हा, लछन सिन्हा, प्रह्लाद सिन्हा व नारायण सिंह, प्र.आर दिलीप नेताम, राजेश मनहर, आर. मानकू मरकाम, हरि मंडावी, रामलाल मंडावी समेत इरागांव पुलिस की टीम मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *