IPL 2022 Mega Auction | ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ी, ऑक्शन के दौरान बड़ा हादसा
1 min readAuctioneer Hughes Adams’ health suddenly deteriorated, a major accident during the auction
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग का मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में चल रहा है, लेकिन पहले ही दिन बड़ा हादसा हुआ। खिलाड़ियों को बोली लगवा रहे ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स की तबीयत अचानक बिगड़ गई व वह स्टेज से गिर पड़े, जिसके बाद ह्यूज एडमीड्स को अस्पताल ले जाया गया।
हालांकि, ताजा अपडेट है कि ह्यूज एडमीड्स बिल्कुल ठीक हैं और वह जल्द ही ऑक्शन में वापसी करेंगे। इस घटना की वजह से ऑक्शन में ब्रेक लिया गया था।
मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोबारा दोपहर 3:30 बजे से होगी। ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने साल 2019 में रिचर्ड मैडली की जगह ली। ऑक्शनर ह्यूज एडमीड्स ने बतौर नीलामीकर्ता शानदार काम किया है। 2019 में लीग से जुड़ने के बाद वह लगातार इंडियन प्रीमियर लीग ऑक्शन में भाग ले रहे थे। इस नीलामी में शामिल होने का बाद उन्होंने कहा था कि उन्होंने अभी तक इतनी बड़ी नीलामी कभी नहीं की है।