IPL 2021 | क्रिस गेल ने आईपीएल से खुद को किया अलग, पंजाब किंग्स को लगा बड़ा झटका, जानियें वजह
1 min read
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 से खुद को अलग कर लिया है। पंजाब किंग्स की तरह गेल का प्रदर्शन भी इस बार काफी खराब था और यूनिवर्सल बॉस ने बबल थकान का हवाला देते हुए मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से अपना नाम वापस ले लिया है। जमैका के लीजेंड गेल ने आगामी टी20 विश्व कप में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व करने से पहले दुबई में खुद को मानसिक रूप से तरोताजा करने की इच्छा व्यक्त की है।
क्रिस गेल ने कहा, “पिछले कुछ महीनों में, मैं सीडब्ल्यूआई बबल, सीपीएल बबल और फिर आईपीएल बबल का हिस्सा रहा हूं और मैं मानसिक रूप से रिचार्ज और खुद को तरोताजा करना चाहता हूं।”
“मैं टी 20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की मदद करने पर फिर से ध्यान देना चाहता हूं और दुबई में ब्रेक लेना चाहता हूं।
“मुझे समय देने के लिए पंजाब किंग्स को मेरा धन्यवाद। मेरी शुभकामनाएं और उम्मीदें हमेशा टीम के साथ हैं। आने वाले खेलों के लिए शुभकामनाएं। “
‘वो अपने रन कोहली-मैक्सवेल को बनाते देख खुश नहीं होगा’- केविन पीटरसन
गेल को अलग अलग जगहों पर छुट्टी मनाने के लिए जाना जाता है। उन्होंने आईपीएल 2021 का पहला चरण भारत में बिताया फिर कोरोना की दूसरी लहर के बाद सभी खिलाड़ियों को अपने-अपने वतन लौटने के लिए मालदीव निकलना पड़ा। बाकी खिलाड़ी निकल गए लेकिन गेल मालदीव में ही छुट्टियां मनाने के लिए वहीं ठहर गए थे। उम्मीद है कि क्रिस टी20 विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज टीम के अपने साथियों के साथ जुड़ने से पहले दुबई में होंगे।
अब गेल दुबई में हैं और पंजाब किंग्स के मुख्य कोच अनिल कुंबले ने क्रिस गेल के फैसले का सम्मान किया और उनको सच्चा पेशेवर बताया।
कुंबले ने कहा, “मैंने क्रिस के खिलाफ खेला है और उसे पंजाब किंग्स में कोचिंग दी है और सभी वर्षों से मैं उसे जानता हूं कि वह हमेशा एक पूर्ण पेशेवर रहा है और हम एक टीम के रूप में उसके फैसले का सम्मान करते हैं और खुद को टी 20 विश्व कप के लिए तैयार करने की इच्छा रखते हैं।”
पंजाब किंग्स के सीईओ सतीश मेनन ने कहा, “क्रिस एक लीजेंड हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट का खेल बदल दिया है और हम उनके फैसले पर कायम हैं। वह पंजाब किंग्स परिवार का हिस्सा हैं, और उनकी उपस्थिति को याद किया जाएगा। हम उन्हें पूरा समर्थन देते हैं और उनकी सफलता की कामना करते हैं।”