February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

IPL 2020 | चाइनीज कंपनी VIVO को झटका, इन्हें मिली इस साल IPL की TITAL स्पॉन्सरशिप…

Spread the love

 

नई दिल्ली। IPL 2020 के लिए चाइनीज कंपनी VIVO की जगह नए टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान हो गया है। VIVO को सीजन 13 से हटाए जाने के बाद Dream 11 को इस साल IPL की टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली है। Dream 11 ने 250 करोड़ रुपये में IPL 2020 सीजन के लिए स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे हैं।

यह बोली VIVO के सालाना 440 करोड़ रुपये से 190 करोड़ रुपये कम है। टाइटल प्रायोजन अधिकार की होड़ में टाटा समूह भी शामिल था। आईपीएल का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक इस साल संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *