संस्था अंजुमन तामीरे मिल्लत बैजनाथ पारा ने मुख्यमंत्री राहतकोष में 1 लाख रुपये का सहयोग किया
1 min readरायपुर। संस्था अंजुमन तामीरे मिल्लत ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी से मुकाबला कर रहे देश-प्रदेश के सहयोग हेतु 1 लाख रुपये दिया है। इस महामारी के खिलाफ लड़ाई के लिए मंत्री मो. अकबर को 1 लाख रुपए अध्यक्ष हाजी मो. अकरम खान, उपाध्यक्ष हाजी शम्सुद्दीन अंसारी, कोषाध्यक्ष हाजी अब्दुल गनी ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए बतौर सहयोग दिया।
समाज सेवा है संस्था की पहचान
संस्था अंजुमन तामीरे मिल्लत समाज सेवा के लिए पहचानी जाती है। संस्था द्वारा स्वतंत्रता सेनानी मौलाना अब्दुल रऊफ मेमोरियल कल्चरल हॉल का संचालन बैजनाथ पारा में किया जाता है। बैजनाथ पारा मुस्लिम हॉल के नाम पर प्रसिद्ध इस हॉल में सभी समुदायों के सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम के लिए हॉल में होने वाले सभी आयोजन सरकारी निर्देशों के अनुसार प्रतिबंधित है।