November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Indefinite Hunger Strike | छत्तीसगढ़ के पूर्व गृह मंत्री का ऐलान ‘मेरी मौत के बाद ही खत्म होगी हड़ताल’

1 min read
Spread the love

Infinite Hunger Strike | Former home minister of Chhattisgarh announces ‘strike will end only after my death’

कोरबा। सड़क मुवावजे के मामले में आज से रामपुर विधायक और पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल के दौरान ननकीराम ने चक्काजाम का भी दावा किया है।

ननकीराम की माने तो सड़क विकास के लिए ज़मीन देने के 50 साल बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, जिसके बाद अब वे उरगा चौक पर किसानों के साथ भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

ननकीराम ने साफ कहा है कि अब की बार मेरी मौत के बाद ही हड़ताल खत्म होगी। इससे पहले भी ननकीराम इस मसले को कई बार उठा चुके हैं। पिछली बार भी पूर्व गृहमंत्री व रामपुर के विधायक ननकीराम कंवर ने कलेक्टर को पत्र लिख कर कहा है कि वर्ष 1977-78 में उरगा से पंतोरा सड़क निर्माण के लिए अधिग्रहित किए गए निजी भूमि का मुआवजा अभी भी कई प्रभावितों को प्रदान नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *