Indian Railway | भारतीय रेल्वे ने विशेष आरक्षण कोटा को फिर से किया लागू, नई श्रेणी भी जोड़ी, पत्रकारों को बड़ी राहत
1 min readIndian Railways re-implemented special reservation quota, added a new category, big relief to journalists
रायपुर। भारतीय रेल्वे ने विगत दो साल से पेंडिंग पड़े विशेष आरक्षण कोटा को फिर से लागू कर दिया है। हालांकि इसमें कुछ नई श्रेणी भी जोड़ी गई हैं लेकिन सबसे बडी राहत पत्रकारों को दी गई है।
प्रेस संवाददाताओं को जो केन्द्र, राज्य व जिला स्तरीय मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं, उनको प्रेस कार्य के लिए रेलवे टिकट में 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। राजधानी और शताब्दी ट्रेन को भी शामिल किया गया है। इसी तरह साल में 2 बार पत्नी, सहयोगी, बच्चों को भी टिकट में पचास प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा। जानते चलें कि पिछले दो साल से यह सुविधा बंद कर दी गई थी लेकिन 01 जुलाई 2022 से इसे फिर से लागू कर दिया गया है।
इसी तरह सिनियर सिटीजंस को भी यह सुविधा लागू कर दी गई है। 60 साल से उपर के पुरूश को 40 प्रतिशत की छूट मिलेगी जबकि 58 की उम्र से उपर महिला को 50 प्रतिशत की छूट रेलवे टिकट पर देगा।
जानिए और किन वर्गों को यह छूट दी गई है –