Raipur ODI Match | रायपुर में भारत की हार, दक्षिण अफ्रीका ने विशाल लक्ष्य किया हासिल

Spread the love

 

रायपुर। नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 4 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर ली। एडन मारक्रम ने 110 रनों की पारी खेलते हुए मैन ऑफ द मैच हासिल किया।

भारत की ओर से तीन शतक, फिर भी हार

भारत ने विराट कोहली (102), ऋतुराज गायकवाड़ (105) और केएल राहुल (नाबाद 66) की बदौलत 358 रन बनाए। कोहली और गायकवाड़ के बीच 195 रन की साझेदारी इस मैच की सबसे बड़ी हाइलाइट रही।

शुरुआत धीमी, फिर कोहली-गायकवाड़ का कमाल

रोहित शर्मा 14 और यशस्वी जायसवाल 22 रन बनाकर जल्दी आउट हुए। इसके बाद कोहली-गायकवाड़ ने पारी को संभालते हुए तेजी से रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका का दमदार चेज

दक्षिण अफ्रीका की ओर से एडन मारक्रम ने 110, मैथ्यु ब्रिट्जके ने 68, डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और कप्तान टेम्बा बावुमा ने 46 रन बनाए। ब्रिट्जके और ब्रेविस के बीच 92 रन की साझेदारी ने मैच को दक्षिण अफ्रीका की ओर मोड़ दिया।

भारतीय गेंदबाजी हुई फेल

अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने दो-दो, जबकि कुलदीप यादव और हर्षित राणा ने एक-एक विकेट लिया।
बड़ी साझेदारियों को तोड़ने में नाकाम रहने से भारत को मैच गंवाना पड़ा।

अब फाइनल 6 दिसंबर को

सीरीज अब 1-1 से बराबर है। निर्णायक मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *