इंडिया COVID विस्फोट : कुल मरीजों का आंकड़ा 4.90 लाख के पार, अब तक 15 हजार 301 लोगों की मौत
1 min read
नई दिल्ली। देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में 17 हजार 296 नए मामले सामने आए हैं और 407 लोगों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी अपडेट के मुताबिक, देश में कुल मरीजों का आंकड़ा 4 लाख 90 हजार 401 हो गया है, जिसमें 15 हजार 301 लोगों की मौत हो चुकी है।
राहत की बात है कि कोरोना से अब तक 2 लाख 85 हजार 637 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में एक्टिव केस की संख्या 1 लाख 89 हजार 463 है. आईसीएमआर के आंकड़ों के मुताबिक, 25 जून तक 77 लाख 76 हजार 228 टेस्ट किए जा चुके हैं। 25 जून को ही 2 लाख 15 हजार 446 टेस्ट किए गए थे।