नेशनल डेस्क। केंद्र सरकार ने चिकित्सा शिक्षा में बड़ा फैसला किया हैं। केन्द्र ने ओबीसी उम्मीदवारों को चिकित्सा शिक्षा में 27 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दे दी है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण को मंजूरी दी गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा/दंत चिकित्सा पाठ्यक्रमों के लिए अखिल भारतीय कोटा योजना में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10% आरक्षण प्रदान करने का एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
