January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

IND VS PAK | टी-20 विश्वकप क्रिकेट मैच के दौरान कश्मीरी छात्रों ने मनाया पाकिस्तान की जीत का जश्न, राजद्रोह का केस दर्ज, भेजा गया जेल

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। टी-20 विश्वकप क्रिकेट मैच में भारत पर पाक की जीत का समर्थन करने वाले 3 कश्मीरी छात्रों के खिलाफ दर्ज मुकदमे में देशद्रोह की धारा बढ़ाई गई है।

पुलिस ने गुरुवार को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्ट में छात्रों को पेश किया, वहां से तीनों को 11 नवंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया। छात्रों की ओर से कोई अधिवक्ता प्रस्तुत नहीं हुआ, न ही उनके स्वजन आए। आगरा पुलिस ने आरोपित कश्मीरी छात्रों अरशद युसूफ और शौकत अहमद गनी निवासी थाना चाडोरा जिला बडगाम और इनायत अलताफ शेख निवासी थाना हाजिन जिला बांडीपोरा को बुधवार को गिरफ्तार किया था।

गुरुवार को तीनों को विशेष मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव की अदालत में पेश किया। अदालत ने तीनों छात्रों को 11 नवंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए। अभियोजन की ओर से अधिवक्ता एसपी भारद्वाज व जगदीश कुमार पेश हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *