January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Income Tax Raid in Chhattisgarh | 14 ठिकानों पर चल रही जांच में से 4 ठिकानों पर जांच पूरी, आठ लाख नकद व 10 लाख की ज्वेलरी जब्त

1 min read
Spread the love

Income Tax Raid in Chhattisgarh | Out of the ongoing investigation at 14 locations, investigation completed at 4 locations, eight lakh cash and jewelery worth Rs 10 lakh seized.

रायपुर। टैक्स चोरी के संदेह में आयकर विभाग द्वारा पटाखा व माइनिंग कारोबारी के रायपुर, भिलाई और दल्लीराजहरा में 14 ठिकानों पर चल रही जांच में से चार ठिकानों पर जांच पूरी हो गई है। अब रायपुर में पांच ठिकानें, भिलाई में चार और दल्ली राजहरा में एक ठिकानों पर जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने कारोबारी समूहों से अब तक की जांच में आठ लाख नकद व 10 लाख की ज्वेलरी जब्त की है। इसके साथ ही रायपुर व दल्लीराजहार के 10 ठिकानों पर जांच चल रही है।

मालूम हो कि आयकर विभाग की टीम ने बुधवार सुबह से दो पटाखा कारोबारी व माइनिंग कारोबारी के ठिकानों व दफ्तर में दबिश दिया। आयकर अफसरों द्वारा कारोबारियों के लेनदेन, स्टाक,कम्प्यूटर और लैपटाप की जांच कर रही है। आयकर की100 सदस्यीय टीम व 50 सीआरपीएफ के जवान शामिल है।

बोगस बिलिंग की आ रही थी शिकायत –

आयकर सूत्रों के अनुसार कारोबारियों द्वारा कच्चे में लेनदेन कर करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी की जा रही थी। दूसरे राज्यों में पटाखा की बिक्री से लेकर आयरन और कोयले का परिवहन किया जा रहा था। इससे अर्जित आय को छिपाने के लिए बहुत से लेनदेन की एंट्री नहीं की जा रही थी। इसके साथ ही कारोबार के पिछले पांच वर्ष के लेनदेन, आय और खर्च का हिसाब मांगा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *