क्वीन क्लब गोलीकांड मे बिल्डर सुबोध सिंघानिया के पुत्र हर्षित सिंघानिया समेत 14 पर हुआ जुर्म दर्ज,लॉक डाउन मे हो रही थी पार्टी
1 min readक्वीन क्लब गोलीकांड मे बिल्डर सुबोध सिंघानिया के पुत्र हर्षित सिंघानिया समेत 14 पर हुआ जुर्म दर्ज,लॉक डाउन मे हो रही थी पार्टी
लॉक डाउन के दौरान खुलेआम शराबखोरी और नशे की पार्टी करने वाले क्वीन क्लब पर अंततः मीडिया और आमजनता के दबाव पर प्रशासन को कार्यवाही करना ही पड़ा।
आपको बता दे कि कल रात वी.आई.पी. रोड पर स्थित क्वीन क्लब पर लॉक डाउन के बाद भी पार्टी चल रही थी युवा वर्ग जाम झलका रहे थे वो भी तब जब छत्तीसगढ़ राज्य 1 लाख कोरोना मरीज़ों के आंकड़े को पार कर रहा था।शासन द्वारा लॉक डाउन इसलिए लगाया गया था कि कोरोना के संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके किन्तु क्वीन क्लब मे सभी नियमों को ताक पर रखा गया था।
विगत कुछ माह से क्वीन क्लब का संचालन शहर के बिल्डर सुबोध सिंघानिया के सुपुत्र द्वारा किया जा रहा है।बिल्डर महोदय का कहना है कि एक न्यूज पोर्टल के मालिक उनके इस बिज़नेस मे पार्टनर है।आपको बता दे कि केंद्र द्वारा जारी लॉक डाउन मे भी बिल्डर सुबोध और उनके साहेबजादे चोरी छुपे दुगनी-तिगुनी दाम मे शराब बेचने का कार्य करते थे।
जब इस बात की जानकारी संबंधित थाना प्रभारी को मिली तो उन्होंने छापा मार कार्यवाही कर काफी सारा माल जब्त कर लिया था किंतु उस थाना प्रभारी को शाबासी की जगह ट्रांसफर आर्डर से नवाजा गया।आखिर क्या कारण है कि ऐसे अवैध कार्य करने वालो को बार बार शह दिया जा रहा है।यदि कल रात एक गोली नही चलती तो शायद ही इस क्लब पर कार्यवाही होती।वो तो शुक्र है कि गोली किसी को लगी नही यदि गलती से किसी को लग जाती तो इसका जिम्मेदार कौन होता?
क्वीन क्लब किया गया सील :-
क्वीन्स क्लब गोलीकांड में 14 लोगो पर लॉक डाउन के उल्लंघन मामले में एफआईआर दर्ज
बहरहाल पुलिस ने बिल्डर सुबोध सिंघनिया के पुत्र हर्षित सिंघानिया,नमित जैन,सूरज शर्मा, संस्कार पांडेय, करन सोनवानी, अभिजीत कौर निरंकारी ,ट्विंकल सिंह अमित धवल, मीनल,राजवीर सिंह,हितेश पटेल,नेहा जैन,मिनाली सिंघनिया,चम्पा लाल जैन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।अब आगे ये देखना है कि इस बदनाम क्वीन क्लब के लाइसेंस रद्द होता है कि नही या पहले की तरह ही खाना पूर्ति करते हुए मामले को दबा दिया जाएगा।