छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन मे 3 अधिकारियों पर गिरी गाज,हटाये गए,नियम विरुद्ध भर्ती का था मामला
1 min readछत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन मे 3 अधिकारियों पर गिरी गाज,हटाये गए,नियम विरुद्ध भर्ती का था मामला
छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नियम विरुध भर्ती पर हटाए गए सीए सहित तीन अधिकारी, ईओडब्ल्यू में दर्ज है शिकायत
@thenewswave.comरायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नियम विरुध भर्ती किए जाने के मामले में की गई शिकायत पर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक ने तत्कालीन प्रबंधक लेखा सीएम रितेश अग्रवाल, मो आगा हुसैन तत्कालीन उप प्रबंधक तकनीकी और तत्कालीन प्रबंधक उप तकनीकी श्रद्धा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से उनके प्रभार से हटा दिया है। उनके स्थान पर अन्य को प्रभार सौंपा गया है। जबकि शिकायत में शामिल एक अन्य तत्कालीन अधिकारी को क्लीन चिट दे दी गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन में नियम विरुध भर्ती और संबंधितों को लाभ पहुंचाने की शिकायत राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरों में की गई थी। ईओडब्ल्यू ने इस मामले में जांच को सही पाकर मामला को जांच में लिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार जिन अधिकारियों पर अपने पद के दायित्व के निर्वहन के दौरान आर्थिक मामलों में शिकायतों की जांच चल रही है, उन्हें उसी विभाग के महत्वपूर्ण पदों से हटाए जाने का स्पष्ट प्रावधान है।
ईओडब्ल्यू द्वारा मामले को जांच में लिए जाने पर छत्तीसगढ़ स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन के प्रबंध संचालक ने तत्कालीन तत्कालीन प्रबंधक लेखा रितेश अग्रवाल, मो आगा हुसैन तत्कालीन उप प्रबंधक तकनीकी और तत्कालीन प्रबंधक उप तकनीकी श्रद्धा अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से उनके प्रभार से हटा दिया है।