IAS Ranu Sahu Arrest | DMF घोटाले में दूसरी बड़ी गिरफ़्तारी, रानू साहू गिरफ़्तार
1 min readIAS Ranu Sahu Arrest Second major arrest in DMF scam, Ranu Sahu arrested
रायपुर। डीएमएफ घोटाले में निलंबित आईएएस अफसर रानू साहू को गिरफ्तार किया गया है। खुद ED ने ये जानकारी दी है। तीन दिनके अंदर में ईडी ने दूसरी बड़ी गिरफ्तारी की है। इससे पहले 15 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ सरकार की महिला अधिकारी माया वॉरियर कोगिरफ्तार किया था। ईडी ने रानू साहू और अधिकारी माया वॉरियर को कथित जिला खनिज फाउंडेशन यानि डीएमएफ मामले मेंगिरफ्तारी की है। रायपुर की स्पेशल कोर्ट ने 22 अक्टूबर तक ईडी की हिरासत में रानू साहू को सौंप दिया है।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट ने दोनों को पांच दिनों की ईडी रिमांड का आदेश दिया है। यह घोटाला करीब 100 करोड़ रुपए का है। रानू साहूरायपुर जेल में पिछले एक साल से बंद हैं. वहीं महिला अफसर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। माया वारियर और रानू साहूको ईडी ने क्रमशः 15 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को गिरफ्तार किया है। दोनों छत्तीसगढ़ के जिला खनिज निधि (डीएमएफ) घोटाले मेंमुख्य आरोपी हैं।
ईडी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन दोनों आरोपियों को क्रमशः 16 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को विशेष न्यायालय(पीएमएलए), रायपुर के समक्ष पेश किया गया. न्यायालय ने उन्हें 22 अक्टूबर तक ईडी की रिमांड में दे दिया है। ईडी ने राज्य सरकारके अधिकारियों और राजनीतिक कार्यपालकों के साथ मिलीभगत करके डीएमएफ ठेकेदारों द्वारा सरकारी खजाने के पैसे की हेराफेरीका आरोप लगया है. इनके खिलाफ आईपीसी, 1860 की विभिन्न धाराओं के तहत छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से दर्ज 3 अलग–अलगएफआईआर के आधार पर जांच शुरू की है।