November 7, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

IAS JP Mourya Note | काम पर लौटे आईएएस जेपी मौर्य ?, लोगों के नाम लिखा …

1 min read
Spread the love

IAS JP Maurya returned to work?, wrote the names of people …

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की जब से छापेमारी शुरु हुई है, तभी से सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें भी तैर रही है। खासकर ईडी के जद में आए कुछ अधिकारियों को जोड़कर सोशल मीडिया में बड़ी तेजी से अफवाहें भी वायरल हो रही है। अब इसी वायरल होती खबरों को लेकर आईएएस जेपी मौर्य ने एक मैसेज जारी किया है।

उन्होंने इस बात की भी चेतावनी दी है बिना तथ्यों की पड़ताल किए ही, बदनाम करने की नियत से चलाई जा रही खबरों को लेकर वो मानहानि का मुकदमा करेंगे। जेपी मौर्य की तरफ से एक मैसेज भी जारी किया गया है,

जेपी मौर्य ने बताया कि, वो ऑफिस ज्वाइन कर अपना काम कर रहे हैं। लिहाजा, फेक न्यूज़ प्रसारित करने वालों को ऐसे कामों से बाज आना चाहिए। खनन निदेशक जयप्रकाश मौर्य ने कहा है कि कुछ न्यूज़ पोर्टल गलत नियत से उन्हें और उनकी पत्नी रानू साहू को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने कहा है कि फर्जी और शरारती खबरें फैलाने की कोशिश करने वालों को ऐसे कारगुजारियों से बाज आना चाहिए। उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया है केवल तथ्यात्मक खबरें ही प्रसारित करें।

आइए देखते हैं खनन निदेशक जेपी मौर्य ने जो मैसेज जारी किया है वह क्या है….

“प्रिय मित्रों, कुछ न्यूज पोर्टल गलत नीयत से मुझे और मेरी पत्नी को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। वे फर्जी और शरारती खबरें फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। मेरा अनुरोध है कि कृपया केवल तथ्यात्मक समाचार प्रसारित करें। मैं अपने सरकारी आवास पर शांतिपूर्वक रह रहा हूं। कल मैं ऑफिस ज्वाइन कर रहा हूं। कृपया फेक न्यूज पर ध्यान न दें। कृपया इस खबर को प्रसारित करें।

जय प्रकाश मौर्य (IAS )
निदेशक खनन।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *