February 22, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Horrific Road Accident In Kanker | तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को मारी टक्कर, 5 लोगों की दर्दनाक मौत

Spread the love

Horrific Road Accident In Kanker | Speeding Scorpio hits two bikes, 5 people die tragically

रायपुर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ है। भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ मार्ग पर खंडी नदी के पास एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दो बाइकों को बुरी तरह कुचल दिया। हादसा इतना भयावह था कि दोनों बाइकों पर सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके चलते चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका और सामने से आ रही दो बाइकों को सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।

पुलिस की कार्रवाई –

घटना की सूचना मिलते ही भानुप्रतापपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

शोक में डूबा क्षेत्र –

इस हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोग प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं ताकि ऐसे दर्दनाक हादसों को रोका जा सके।

प्रशासन की अपील –

पुलिस प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि सड़क पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाएं और ओवरस्पीडिंग से बचें।

इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर कर दिया है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *