दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के भोजन व रहने के लिए गृह मंत्रालय ने दिए राज्य सरकारों को निर्देश

दिल्ली। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने लॉक डाउन के दौरान फंसे दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए राज्य सरकारों को निर्देश जारी किया है।
केन्द्रीय मंत्रालय ने कहा राज्य सरकारें लॉक डाउन के दौरान फंसे दिहाड़ी मजदूरों और गरीबों के लिए भोजन और रहने की व्यवस्था करें। ऐसे लोगों के लिए भोजन व रैन बसेरों की व्यवस्था राज्य सरकारों की जिम्मेदारी है।
लॉक डाउन के देशभर से दिहाड़ी मजदूरों व गरीबों के भूखे रहने व बेघर होने की खबरें सामने आ रही थी। जिसके बाद कई राज्य सरकारों व अब केन्द्र ने इस विषय पर ध्यान दिया है।