February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Himachal Pradesh Landsliding | हिमाचल प्रदेश लैंडस्लाइडिंग में छत्तीसगढ़ के 2 सैलानी की मौत, देखें VIDEO

Spread the love

 

कोरबा। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर ज़िले के सांगला घाटी से लैंडस्लाइडिंग का वीडियो सामने आया है, जिसमे पहाड़ से पत्थर बरस रहे हैं। हादसे में कुल 9 लोगों की मौत हो गई हैं, जिसमे कोरबा जिले के अमोघ बापट और सतीश कटकवार की जान चली गई है।

कोरबा निवासी अमोघ भारतीय नौ सेना के अधिकारी थे और सीएसइबी अधिकारी के सुपुत्र थे। सतीश कटकबार एक प्राइवेट बैंक में काम करते थे। राज्य के दो नागरिकों की मौत पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने संवेदनाएं प्रकट कर, मृतकों के छत्तीसगढ़ में अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की ओर से मदद करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रुपए पीएम केयर फंड से दिए जाने की घोषणा की है।

दरअसल, रविवार दोपहर पहाड़ से गिरते पत्थरों ने बसतेरी गाँव के ब्रिज को अपनी चपेट में ले लिया था। ब्रिज के पास पार्क किये गए वाहनों पर पत्थर गिरने के कारण 9 सैलानियों की जान चले गई थी और 3 गंभीर रूप से घायल हुए थे। बताया जा रहा है कि गाड़ी में सवार पर्यटक दिल्ली और चंडीगढ़ से हिमाचल घूमने आए थे। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थी। पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे थे, जिसके चलते फंसे लोगों को रेस्क्यू में दिक्कत आ रही थी। घायलों को अस्पताल लिफ्ट करने के लिए सरकार से हेलीकॉप्टर मांगा गया था है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *