January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

High Court Stayed | नए जीरम आयोग की सुनवाई पर रोक !, हाईकोर्ट ने नए आयोग और राज्य सरकार को जारी किया नोटिस जारी

1 min read
Spread the love

Ban on hearing of new Zeeram Commission!, High Court issues notice to new commission and state government

बिलासपुर। नए झीरम आयोग के गठन को लेकर दायर जनहित याचिका के मामले में छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने नए आयोग व राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है। वही, नए जीरम आयोग की सुनवाई पर रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को तय की गई है।

हाईकोर्ट ने फिलहाल नए कमीशन की सुनवाई पर रोक लगा दी है, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने जनहित याचिका दायर किया है। याचिका में कहा गया है कि पहले आयोग की रिपोर्ट को विधानसभा में नहीं पेश किया गया है। कानून के मुताबिक 6 महीने में रिपोर्ट पेश कर सार्वजनिक किया जाना होता है लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

बता दें 11 नवंबर 2021 को छत्तीसगढ़ सरकार ने नए आयोग का गठन किया था और 8 नए जांच बिंदुओं के साथ जांच आगे बढ़ाई थी। आयोग को तीन महीने में अपनी जांच रिपोर्ट देनी थी।इसके पहले 21 जनवरी 2013 आयोग का गठन किया गया था। 9 नवंबर को आयोग ने अपनी रिपोर्ट राज्यपाल को सौंपी थी। इस रिपोर्ट को सरकार ने अधूरा माना था।

गौरतलब है कि 25 मई 2013 को जीरम घाटी में हुए नक्सल हमले में कांग्रेस के नेताओं समेत करीब 30 लोगों की मौत हुई थी। जिसकी जांच को लेकर इस आयोग का गठन किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *