February 23, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Heart Disease: युवाओं को भी हो रही हैं दिल की बीमारियां, वजह जानकार हो जाएंगे हैरान

Spread the love

Published by-pallavi sahu

Heart Disease: -विशेषज्ञों में जानकारी साझा करते हुए बताई यह बात तनाव, नशे और खराब जीवनशैली के चलते युवा भी दिल संबंधी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. दिल की बीमारियों (Heart Disease) के जानेमाने विशेषज्ञ सी एन मंजुनाथ ने शनिवार को यह जानकारी सामने रखते हुए इस चलन पर अफसोस जाहिर किया. उन्होंने भारतीय विज्ञान कांग्रेस से कहा कि एक समय था जब बच्चे अपने माता-पिता की दिल की बीमारी का इलाज कराने आते थे लेकिन आज परिजन, खासकर भारत में, 20 से 40 साल के आयु वर्ग के अपने बच्चों को दिल संबंधी विभिन्न बीमारियों के इलाज के लिए ला रहे हैं. जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवेस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के निदेशक मंजुनाथ ने कहा कि अकेलापन और नौकरियां छूटना, तंग आर्थिक स्थिति और जीवनशैली भी युवाओं के बीच दिल संबंधी बीमारियों के लिए जिम्मेदार है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *