Happy Birthday Rahul Gandhi | 51 साल के हो गए कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कार्यकर्ताओं से इस बात की अपील …

नई दिल्ली । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का आज जन्म दिन है। राहुल गांधी अब 51 साल के हो गए हैं। कोरोना महामारी की वजह से बने हालात के मद्देनजर उन्होंने इस साल भी जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 19 जून को उनके जन्मदिन के मौके पर किसी तरह के जश्न का आयोजन न करें। वहीं इससे जुड़ी कोई होर्डिंग, बैनर या पोस्टर न लगाएं, बल्कि अपने पास मौजूद संसाधन का इस्तेमाल आम लोगों की मदद के लिए करें।
हर कैडर तक पहुंचा संदेश –
कांग्रेस पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने प्रदेश कांग्रेस कमेटियों, पार्टी के विभिन्न संगठनों को पत्र लिखकर राहुल गांधी की इस भावना से उन्हें अवगत करा दिया है। इसी सिलसिले में पार्टी की यूथ विंग एनएसआईयू (NSUI) ने दिल्ली के रायसीना रोड में निशुल्क कोरोना जांच कैंप लगाया है। पार्टी के विभिन्न मोर्चों और कार्यकर्ताओं की ओर कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में 10 किलोमीटर लंबी रन फॉर लंग्स मैराथान का आयोजन हुआ।
NSUI मुख्यालय पर निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर की तैयारी पूरी हो चुकी हैं, हमारे नेता श्री @RahulGandhi जी के जन्मदिन के अवसर पर छात्र-छात्राओं को कोविड से बचाव के लिए वैक्सिनेशन बस कुछ ही देर में शुरू होने जा रहा है।
#HappyBirthdayRahulGandhi pic.twitter.com/lPbrhskQFg
— NSUI (@nsui) June 19, 2021