हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहतकोष में देकर नागरिकों से की निर्देशों के पालन की अपील

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी के अध्यक्ष असलम खान ने एक माह का वेतन मुख्यमंत्री सहायता कोष में देकर लोगों से इस महामारी के नियंत्रण के लिए नागरिकों से शासन की सहायता करने की अपील की है।
शासन के समस्त निर्देशों का पालन करें-असलम खान
असलम खान ने अपील कर कहा है प्रदेश के समस्त नागरिक शासन के निर्देशों का पालन करें। प्रदेश सरकार आपकी सुरक्षा में तत्पर है, नागरिकों का सहयोग इस महामारी के खिलाफ लड़ाई में आवश्यक है। हम सभी को सुरक्षित और सतर्क रहने की जरूरत है।