January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

केशकाल | राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चल रही है मछलीपालन की तैयारियां, सड़क पर पनपे विशालकाय गड्ढे, विभाग नहीं दे रहा ध्यान

1 min read
Spread the love

Preparations for fish farming are going on on National Highway 30, huge pits grow on the road, the department is not paying attention

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- बस्तर की एकमात्र लाइफलाइन राष्ट्रीय राजमार्ग 30 केशकाल से गारका तक के सड़क की हालत एक बार फिर जर्जर हो गयी है। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग की ओर से इस सड़क के मरम्मत हेतु कोई पहल की गई है। यदि कोई इस रास्ते से बिना सड़क दुर्घटना का शिकार हुए पार हो जाए तो मानो कि वह खुशनसीब इंसान है।

राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के सड़क की हालत इतनी खराब है कि जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे पनप गए हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही इन गड्ढों में पानी भर जाता है, यदि आप चाहें तो यहां मछलीपालन भी कर सकते हैं।

विगत कुछ महीने पहले भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं ने विश्रामपुरी चौक में धरना प्रदर्शन व चक्काजाम कर कछुआ गति से चल रहे सड़क मरम्मत कार्य को जल्द पूर्ण करने की चेतावनी दी गयी थी। जिसके बाद आनन फानन में सम्बंधित विभाग द्वारा पेंच मरम्मत करवा जरूर दिया गया था। लेकिन कुछ ही महीने में गुणवत्ता की पोल खुल गयी। जगह जगह पर फिर से गड्ढे पनपने लगे है।

चूंकि इसी मार्ग से होकर प्रतिदिन बड़े बड़े नेता, विधायक, मंत्री और अधिकारी आवागमन करते हैं। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के अधिकारी कब तक इस ओर ध्यान देते हैं, और आखिर कब केशकाल से गारका व घाटी से दादरगढ़ तक के सड़क का मरम्मत शुरू करवाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *