Habit Song Out | सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल का आखिरी गाना हैबिट रिलीज, फैंस लूटा रहें प्यार, शहनाज के चेहरे पर दिखी मायूसी

मुंबई। शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का आखिरी गाना हैबिट आज रिलीज हो गया है। दुनिया को अलविदा कह चुके सिद्धार्थ शुक्ला का ये आखिरी गाना है जो फैंस देख रहे हैं।
इस गाने की खास बात ये है कि इसमें उनेक साथ कोई औऱ नहीं बल्कि उनकी खास दोस्त शहनाज गिल है। बता दें कि शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया की दुनिया में सबसे बड़े पावर कपल के तौर पर जानें जाते थे।
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस के लिए ये गाना किसी ट्रीट से कम नहीं है। सिडनाज का ये आखिरी सॉन्ग है। बता दें कि इस गाने का पहले नाम अधूरा रखा गया था, लेकिन फैंस की नाराजगी की वजह से इस फिर से बदलकर हैबिट कर दिया गया है। इस गानें में श्रैया घोषाल और शहनाज गिल ने अपनी आवाज दी है।
जाहिर सी बात है कि इस गाने को देखकर सिडनाज का हर फैन बेहद खुश भी है और दुखी भी है। गानें में शहनाज गिल का दर्द भी किसी से नहीं छुपा है। सिद्धार्थ शुक्ला दुनिया को अलविदा कहने से पहले इसी म्यूजिक वीडियो पर काम कर रहे थे, जिसका टाइटल था हैबिट जो आज आ गया है। शहनाज गिल की फिल्म हौसला रख 15 अक्टूबर को रिलीज हुई है और जमकर पैसे कमा रही है।