November 23, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

फरसगांव | विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ ‘हरा सोना’ अभियान का शुभारंभ, बोरगांव में लगाए गए एक हजार पौधे

1 min read
Spread the love

नीरज उपाध्याय/कोंडागांव :- विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष्य में सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक इकाई फरसगांव के युवाओं ने एक नई मुहिम की शुरुआत की है। इस अवसर पर समाज के लोगों ने हरा सोना अभियान का शुभारंभ किया है। इसी तारतम्य में मंगलवार को ग्राम पंचायत बोरगांव में ग्राम गट्टीपलना, पांडे आठगांव, पूर्वी बोरगांव के युवक-युवतियों ने हरा सोना अभियान के तहत सैकड़ों की संख्या में अलग अलग प्रकार के पौधे लगाकर प्रकृति को स्वर्ग बनाने का संकल्प लिया है।

आपको बता दें कि बस्तर के जंगलों में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान के मद्देनजर पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश देते हुए आदिवासी समाज द्वारा शुरू की गई इस मुहिम के तहत समाज के लोग सप्ताह में एक दिन का समय निकाल कर अलग अलग गांव में जाकर हजारों पौधे लगाएंगे। साथ ही गांव के किसी भी घर मे यदि बेटी का जन्म होता है तो उसके जन्मदिन पर भी पौधरोपण किए जाने का निर्णय लिया गया है। आदिवासी समाज के इस पहल की लोग मुक्तकंठ से प्रशंसा कर रहे हैं।

इस दौरान गोंडवाना समन्वय समिति के सदस्य मनीराम मंडावी, सोनसाय नेताम, संरक्षक मरकाम, सरपंचगण आसाराम मरकाम, महेश नेताम, घसियाराम नेताम, जयसिंह नेताम, सचिव तुलसी मरकाम व समाज के युवा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *