January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

Gram Suraksha Scheme | रोजाना 50 रुपये जमा करने पर 35 लाख वापसी का मौका, पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में बंपर रिटर्न

1 min read
Spread the love

 

डेस्क। जब देश में इंटरनेट नहीं था, तो ई-मेल की सुविधा नहीं थी। उस समय पोस्ट ऑफिस संदेश का एकमात्र जरिया था। पोस्ट ऑफिस में लोगों की भीड़ लगी रहती थी। अब हाईटेक जमाना आ गया है, भले ही पोस्ट ऑफिस में भीड़ थोड़ी कम हो गई है, लेकिन अभी भी पोस्ट ऑफिस की कई योजनाएं हैं, जो ग्राहकों का ध्यान खींच रहा है।

अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस इस योजना में निवेश कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस ग्राम सुरक्षा योजना में बिना जोखिम अच्‍छा मुनाफा कमाया जा सकता है। इस योजना में आप छोटी-छोटी राशि निवेश कर मोटा पैसा जमा कर सकते हैं।

इस योजना में नियमित निवेश के बाद आप एकमुश्त 35 लाख रुपये तक पा सकते हैं। पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में बेहतर रिटर्न के साथ-साथ लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ग्राम सुरक्षा योजना में निवेश के फायदे –

ग्राम सुरक्षा स्कीम में निवेशक की आयु 19 से 55 वर्ष के बीच की होनी चाहिए। इस स्कीम में 10,000 से लेकर 10 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है। इसका प्रीमियम आप मंथली, क्वार्टरली, हाफ-इयरली और सालाना भर सकते हैं। प्रीमियम के भुगतान के लिए आपको 30 दिन की छूट मिलेगी।

इस पॉलिसी को खरीदने के 4 साल के बाद लोन लिया जा सकता है। योजना के तहत अगर आप 19 साल की उम्र में 10 लाख रुपये की ग्राम सुरक्षा योजना खरीदते हैं, तो 55 साल के लिए आपको हर महीने 1515 रुपये प्रीमियम भरना होगा, जबकि 58 साल के लिए 1463 रुपये और 60 साल के लिए 1411 रुपये महीने जमा करना होगा। इस स्कीम के तहत निवेशक को हर दिन करीब 50 रुपये यानी महीने में 1500 रुपये जमा कराने होंगे।

अगर रिटर्न की बात करें तो निवेशक को 55 साल के लिए 31.60 लाख रुपये, 58 साल के लिए 33.40 लाख रुपये और 60 साल के लिए 34.60 लाख रुपये का मेच्योरिटी बेनिफिट मिलेगा। ग्राम सुरक्षा योजना के अंतर्गत ये रकम व्यक्ति के 80 वर्ष के होने पर उसको सौंप दी जाती है। वहीं अगर व्यक्ति की मृत्यु हो गई है, तो ये राशि व्यक्ति के कानूनी उत्तराधिकारी को मिलती है।

3 साल के बाद सरेंडर का विकल्प –

ग्राहक 3 साल के बाद पॉलिसी सरेंडर करने का विकल्प चुन सकता है। हालांकि, उस स्थिति में इसके साथ कोई लाभ नहीं मिलेगा। पॉलिसी का सबसे बड़ा आकर्षण इंडिया पोस्ट की ओर से दिया जाने वाला बोनस है और अंतिम घोषित बोनस प्रति वर्ष 60 रुपये प्रति 1,000 रुपये का आश्वासन दिया गया है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डाक घर में संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *