January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

सरकार का Corona Kavach ऐप, बताएगा कहीं आस पास कोरोना पेशेंट तो नहीं

1 min read
Spread the love

सरकार का Corona Kavach ऐप, बताएगा कहीं आस पास कोरोना पेशेंट तो नहीं

★ भारत सरकार Covid-19 से प्रिवेंशन के लिए Corona Kavach नाम का एक ऐप ला रही है. ये ऐप अभी बीटा वर्जन है और इसकी टेस्टिंग जारी है. दरअसल ये ऐप उन यूजर्स को अगाह करेगा जो संभावित कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों से मिल रहे हैं. इस ऐप को एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
★ Corona Kavach ऐप यूजर का लोकेशन ऐक्सेस करता है और इस आधार पर ये पता लगाता है कि यूजर कहां कहां मूव कर रहा है. अगर लोकेशन डेटा किसी Covid-19 यूजर के लोकेशन डेटा के साथ मैच करता है तो उस यूजर को नोटिफिकेशन के जरिए अगाह किया जाएगा.
★ रिपोर्ट के मुताबिक इस ऐप में उन यूजर्स का भी डेटा होगा जिन्हें सेल्फ क्वारनटीन के लिए कहा गया है. हालांकि ये ऐप Covid-19 से इंफेक्टेड शख्स की पहचान जाहिर नहीं करेगा.
★ Corona Kavach में दिए गए कुछ खास फीचर्स की बात करें तो इसके जरिए यूजर्स के लोकेशन के आधार हेल्थ मिनिस्ट्री कोरोना वायरस स्प्रेड का ट्रैक रख सकती है. इसके अलावा अगर आप किसी COVID-19 पेशेंट के आस पास जाते हैं तो ये ऐप आपको अलर्ट कर देगा.
★ कोरोना कवच ऐप में कलर कोडिंग का भी सहारा लिया गया है. ग्रीन, यलो और रेड कलर्स हैं, जिससे यूजर्स को अलग अलग तरह की जानकारियां मिलेंगी.
★ ऐप में रेड कलर का ये भी मतलब है कि आपको क्वारनटीन किया गया है और आपकी लोकेशन पर नजर रखी जा रही है. अगर यूजर अपने क्वारनटीन जोन से मूव करते है तो हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन को इसकी जानकारी दे दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *