January 19, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

भारत सरकार अब इस सीमा को करने जा रही समाप्त, शादी समारोह हो रहें थे संम्पन्न, अब इन कार्यक्रमों से हटेगा ग्रहण, बशर्ते…!

1 min read
Spread the love

 

नई दिल्ली । कोरोना के चलते केंद्र सरकार ने शादी समोरोहों के लिए 50 मेहमानों की सीमा तय कर दी थी। इससे ज्यादा आप नहीं बुला सकते। लेकिन, भारत सरकार अब इस सीमा को समाप्त करने जा रही है।

अब आप चाहें, जितने मेहमानों को बुला सकते हैं। शर्त यह रहेगी कि जगह की क्षमता दोगुनी होनी चाहिए। यानी अगर आप 500 मेहमानों को बुलाना चाहेंगे, तो एसडीएम को लिखकर देना होगा कि जिस जगह पर रिशेप्सन करने जा रहे हैं, उसकी क्षमता 1000 लोगों की है। यदि किसी होटल में शादी होगी तो होटल मैनेजर से लिखित में हाॅल की क्षमता लेनी होगी।

केंद्रीय पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने आज मीडिया को बताया कि इस बारे में केंद्रीय गृह मंत्री को उन्होंने पत्र लिखा था। अभी केंद्रीय गृह सचिव से उनकी बात हुई है। वे भी इस पर सहमत हैं। केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा है कि अगली नई गाइडलाइंस में इसे शामिल किया जाएगा।

पटेल का कहना है कि कोरोना के चलते सबसे अधिक पर्यटन और संस्कृति के क्षेत्र प्रभावित हुए हैं। होटल इंडस्ट्री के राजस्व का बड़ा हिस्सा शादी, सरकारी, सामाजिक समारोह, कांफ्रेंसों से आता है। पांच महीने से ये एकदम ठप पड़ गया है।

पता चला है, अनलाॅक की अगली गाइडलाइंस में केंद्र सरकार इसमें बड़ी राहत देने जा रही है। पांच महीने से बंद सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, संगीत, नृत्य, विमोचन का आयोजन अब 50 फीसदी उपस्थिति के साथ हो सकेंगे। बशर्तें वह इलाका कंटेनमेंट जोन में न हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *