Govardhan Puja in Chhattisgarh | सीएम विष्णुदेव साय ने दी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं
1 min readGovardhan Puja in Chhattisgarh | CM Vishnudev Sai wished the people of the state on Govardhan Puja.
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज गोवर्धन पूजा मनाई जा रही है. प्रदेश के गांवों में गोवर्धन पूजा का खासा महत्व है. इस दिन हर घर में गायों की पूजा की जाती है. सीएम विष्णुदेव साय ने गोवर्धन पूजा पर के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनकी सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
सीएम विष्णुदेव साय ने दी गोवर्धन पूजा की शुभकामनाएं –
आप सभी प्रदेशवासियों को गोवर्धन पूजा की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं।
गोवर्धन पूजा का यह त्यौहार गौवंश और प्रकृति की सेवा का त्यौहार है। इस पावन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण और गौ माता से सभी छत्तीसगढ़वासियों के सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना करता हूँ। pic.twitter.com/wKfwAMowqg
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) November 2, 2024
मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि गोवर्धन पूजा या अन्नकूट लोकजीवन से जुड़ा त्यौहार है. छत्तीसगढ़ में इस दिन गौ पूजन की परंपरा है. हमारी सनातन संस्कृति ने हमें सभी जीवों पर दया करना सिखाया है. अन्नकूट का त्यौहार भी हमें यही संदेश देता है.
क्या है गोवर्धन पूजा –
गोवर्धन पूजा को अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन गोवर्धन पर्वत, भगवान श्रीकृष्ण और गौ माता की पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा के दिन अपने घर के आंगन और बाहर को गाय के गोबर से साफ सफाई करने के साथ ही गोबर की पर्वत की तरह आकृति बनाकर पूजा की जाती हैं. पूजा करने के बाद भगवान कृष्ण को कई प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाता है. छत्तीसगढ़ में हर घर में गायों की पूजा की जाती है. छत्तीसगढ़ में गायों को खिचड़ी और दूसरे पकवानों का भोग लगाया जाता है. गाय को खिलाने के बाद उसके झूठे भोग को प्रसाद के रूप में सभी को बांटा जाता है.
गोवर्धन पूजा की मान्यता –
भगवान कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी ऊंगली में उठाकर बृजवासियों की उसके नीचे आश्रय दिया था. गोवर्धन पूजा को उसी से जोड़कर मनाया जाता है. गोवर्धन पूजा बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. बिना गोबर के गोवर्धन पूजा अधूरी मानी जाती है. हिंदू धर्म में गोबर को पवित्र माना जाता है. लगभग हर पूजा में गोबर का उपयोग किया जाता है. मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने जब गोवर्धन पर्वत को उठाया था तब उन्होंने इसे गोबर के रूप में भी देखा था. इसलिए इस पूजा में गोबर का विशेष महत्व है.
गोवर्धन पूजा पर बंद रहेंगे बैंक –
गोवर्धन पूजा के अवसर पर छत्तीसगढ़ में आज कोषालय और बैंकों के लिए सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है. यानी आज प्रदेश के सभी निजी और सरकारी बैंक बंद रहेंगे.