गौरेला : लोगों ने कहा ”अलविदा अजित जोगी”, नम आंखो के साथ जन नेता को दी अंतिम विदाई
1 min read
गौरेला । छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजित जोगी का अंतिम संस्कार ईसाई रीति रिवाज और राजकीय सम्मान के साथ ज्योतिपुर के ग्रेवयार्ड में किया गया। देहांत के बाद अंतिम विदाई तक पुत्र अमित जोगी पिता के पार्थिव शरीर के साथ रहें। अंतिम संस्कार के दौरान सोशल डिस्टेंसिग के नियमों का पालन करते हुए केवल परिवार के सदस्य और VIP शामिल रहें। ‘जब तक सूरज चांद रहेगा-जोगी तेरा नाम रहेगा’ के नारों के साथ लोगों ने अपने प्रिय नेता को विदाई दी।
बता दे कि कल अजित जोगी का निधन श्री नारायणा अस्पताल में हो गया। उन्हें 48 घंटो के भीतर 2 बार कार्डियक अरेस्ट आया था। 9 मई को प्रथम बार कार्डियक अरेस्ट आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था लेकिन बहुत कोशिशो के बावजूद उन्हें कोमा से वापस नही लाया जा सका और उन्होंने कल अंतिम सांस ली। मुख्यमंत्री बघेल ने छत्तीसगढ़ में 3 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया है।