GOOD NEWS | सपना चौधरी बनी माँ, बेटे को दिया जन्म, हर तरफ मिल रही बधाई… शादी को लेकर सस्पेंस

चंडीगढ़ । मशहूर हरियणावी सिंगर और डांसर सपना चौधरी को लेकर बड़ी खबर आई है। सपना चौधरी माँ बन गई है, उन्होंने बेटे को जन्म दिया है। इस बात की पुष्टि खुद उनकी माँ नीलिमा चौधरी ने की। वहीं, इस खबर के आते ही उनके घर में ख़ुशी का माहौल है। हर तरफ से उन्हें बधाई दी जा रही है।
सपना की माँ नीलम ने कहा, “सपना के एक बेटे को जन्म दिया है। माँ और बच्चा दोनों स्वास्थ है।” उन्होंने कहा, ” वह नानी बनकर बहुत खुश है। परिवार में ख़ुशी का माहौल है।”
जनवरी में हुई थी सपना की शादी
सपना की शादी को छुपाने को लेकर नीलिमा ने कहा, ” सपना की शादी हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू हुई है। जनवरी में दोनों ने कोर्ट मैरिज किया था।”उन्होंने कहा, ” सपना के पति वीर के फूफा जी की देहांत हो गया था, जिसके कारण कोई कार्यक्रम नहीं किया गया। इसलिए यह बात सामने नहीं आई।
घर में ख़ुशी आई बड़ा प्रोग्राम होगा
नीलिमा ने कहा, ” घर में बड़ी ख़ुशी आई है, जिसको मनाने के लिए बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ सभी को सपना के माँ बनने और शादी की जानकारी दी जाएगी।”