Good News For India | डेल्टा ही नही बल्कि डेल्टा प्लस संस्करण के खिलाफ भी प्रभावी कोवैक्सीन, ICMR का दावा
1 min read
नई दिल्ली। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद द्वारा किए गए एक अध्ययन में कहा गया है कि कोवैक्सीन, कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस संस्करण के खिलाफ प्रभावी है। कोवैक्सीन को भारत बायोटेक ने ICMR के सहयोग से विकसित किया है।
डेल्टा प्लस, डेल्टा संस्करण का एक उत्परिवर्तित रूप है, जो पहली बार भारत में पाया गया था। इसके ट्रांसमिट होने की क्षमता अधिक होती हैं। पिछले हफ्ते, केन्द्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में कहा था कि डेल्टा प्लस संस्करण के 70 मामले INSACOG, जीनोम अनुक्रमण में शामिल 28 प्रयोगशालाओं के एक समूह में पाए गए थे।
जुलाई में हैदराबाद स्थित कंपनी ने कोवैक्सिन के अंतिम विश्लेषण का डेटा जारी किया था और कहा था कि वैक्सीन सिमटोमैटिक इन्फेक्शन के खिलाफ 77.8 प्रतिशत इफेक्टिव है। इसने यह भी कहा कि कोवैक्सीन को अब दुनिया भर के 16 देश, जिनमें ब्राजील, फिलीपींस, ईरान, मैक्सिको शामिल हैं, उनमें आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (EUAs) मिल चुका है।