September 20, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Golden Book Of World Record | रूना शर्मा गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित

1 min read
Spread the love

Golden Book Of World Records | Runa Sharma honored with Golden Book of World Records

रायपुर। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश महिला सशक्तिकरण एवं उत्थान सलाहकार एवं रायपुर जिला उपाध्यक्ष आर्ना फाउंडेशन की संस्थापिका कॉस्मेटोलॉजिस्ट रूना शर्मा अत्री को महिलाओं में जागरूकता अभियान चलाने, उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की छत्तीसगढ़ की सूत्रधार सोनल राजेश शर्मा नेगोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया, रूना शर्मा द्वारा विगत वर्ष आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर लगाया गया था जिसमे 178 महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण एवं जरुरत मंदो का आवश्यक उपचार किया गया तथा उनकी काउंसिल भी की गयी।

गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के आयोजक मंडल ने समाजसेवी पर्यावरणविद रूना शर्मा के प्रयासों की सराहना की साथ ही कहा कि उनके सफल प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी बेहतरीन काम हो रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों के लिए सामुहिक प्रयास करने होंगे तभी देश तरक्की कर सकता है।उन्होंने बेजुबान पशुओं के प्रति भी करुणा का भाव रखने के लिए उनकी सराहना की व कहा कि बेजुबान पशुओं के साथ प्रेम रखें उनके साथ क्रूरता न करें क्योंकि जानवर हमेशा इंसान से अधिक वफादार देखा गया है रूना शर्मा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी कार्य कर रही हैं जिसके लिए उनको कई बार सम्मानित किया जा चुका है रूना शर्मा को मानवता रत्न सम्मान, दादा साहब फाल्के सम्मान, कुमाऊँ केसरी अवार्ड डॉक्टरेट अवार्ड , नेशनल इंटरनेशनल अवॉर्ड, काठमांडू नेपाल में सोशल एक्टिविस्ट के लिए भी उनको सम्मानित किया गया था।इसके अलावा अमेरिका, दुबई, थाईलैंड, अन्य राज्यों से कई सम्मान से नवाजा गया है।

रूना छौलिवुड में फिल्म अभिनेत्री रही है साथ में ड्रीम गर्ल ऑफ छौलीवुड का भी सम्मान टाइटल प्राप्त है आने वाले समय में समाज पशु, पक्षी, पर्यावरण मे सेवा में निरंतर काम करना चाहती हैं ।ल इंडिया प्रोफेशिओनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री क्षितिज चंद्राकर, प्रत्यूष भारद्वाज , रूना शर्मा, दीप सारस्वत,पुष्पलता त्रिपाठी, प्रीति मिश्रा, प्रवाह नासरे, सोनल राजेश शर्मा जी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *