April 12, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

सौगात : बहीगांव में जल्द ही बनेगा 100 सीटर आवासीय विद्यालय भवन ! जनपद सदस्य हितेश नेताम ने विधायक के प्रति जताया आभार….

Spread the love

नीरज उपाध्याय/केशकाल:- केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से केशकाल विधानसभा अंतर्गत इन दिनों लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। एक बार फिर विधायक ने ग्रामीण अंचल में निवासरत छात्र छात्राओं को बड़ी सौगात दी है। जी हां, केशकाल विकासखंड अंतर्गत ग्राम बहीगांव में अब 100 सीटर आवासीय विद्यालय भवन बनने वाला है। विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रयासों से इस बहुप्रतीक्षित मांग को प्रशासकीय स्वीकृति भी मिल गई है। ग्राम बहीगांव के आश्रित ग्राम ओरकीवाही पारा में 210 लाख रुपए की लागत से यह भवन बनने वाला है। इसके लिए युवा जनपद सदस्य हितेश नेताम ने समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से विधायक नीलकंठ टेकाम के प्रति आभार व्यक्त किया है।



 

जल्द ही शुरू होगा आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य-

आपको बता दें कि बहीगांव क्षेत्रवासियों के द्वारा आवासीय विद्यालय भवन के निर्माण हेतु लंबे समय से मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की मांग को गंभीरतापूर्वक लेते हुए स्थानीय विधायक नीलकंठ टेकाम ने संचालक, राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा व कोंडागांव कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की थी। परिणामस्वरूप राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर से केशकाल विकासखंड में 100 सीटर आवासीय विद्यालय भवन निर्माण कार्य को बजट मर शामिल करते हुए 210 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति भी दे दी है। फिलहाल इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया जारी है, जल्द ही निर्माण कार्य भी शुरू करवा दिया जाएगा।

गांव के बच्चों को गांव में ही मिलेंगी शैक्षणिक सुविधाएं-

इस सम्बंध में बहीगांव क्षेत्र के युवा जनपद सदस्य हितेश नेताम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि हमारे क्षेत्र में निवासरत आदिवासी छात्र छात्राओं के लिए यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि अब बहीगांव में 100 सीटर आवासीय विद्यालय बनने वाला है। इससे हमारे बच्चों को केशकाल या कोंडागांव नही जाना पड़ेगा, उन्हें घर के समीप ही रहने व पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी। हमारी मांग को गंभीरता से सुनने व निर्माण कार्य को स्वीकृत करवाने के लिए हम विधायक नीलकंठ टेकाम जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *