Gariyaband Naxal encounter | 30 घंटे का नक्सल अभियान, 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली ढेर, देखें तस्वीरें …

Spread the love

Gariyaband Naxal encounter | 30 hours of Naxal operation, 10 Naxals with bounty of 5.22 crores killed, see photos…

गरियाबंद। छत्तीसगढ़ पुलिस ने गरियाबंद जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। करीब 30 घंटे चली मुठभेड़ में 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली मारे गए। इनमें सेंट्रल कमेटी और ओडिशा राज्य कमेटी के शीर्ष नक्सली नेता भी शामिल हैं। मुठभेड़ स्थल से एके-47, इंसास, एसएलआर जैसे 10 ऑटोमेटिक हथियार और भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई।

कैसे चला अभियान

जानकारी के मुताबिक, गरियाबंद जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र के राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर 10 सितंबर को E-30, STF, CAF और कोबरा 207 की संयुक्त टीम रवाना हुई।

11 सितंबर को नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर घात लगाकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की। जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। करीब 30 घंटे तक चली मुठभेड़ में 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली ढेर हो गए।

मारे गए बड़े नक्सली नेता

मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज – सेंट्रल कमेटी सदस्य

प्रमोद उर्फ पंडरन्ना – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य

विमल उर्फ जाडी वेंकट – ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य, टेक्निकल प्रभारी

साथ ही कंपनी और डिवीजन स्तर के कई सदस्य भी मारे गए।

इन सभी पर छत्तीसगढ़ सरकार ने 1.23 करोड़ का इनाम घोषित कर रखा था, जबकि अन्य राज्यों में भी इन पर इनाम था।

बरामद हथियार व सामग्री

एके-47 रायफल – 01

इंसास रायफल – 02

एसएलआर रायफल – 01

टेटे कार्बन – 01

शॉटगन – 02

12 बोर बंदूक – 02

पिस्टल – 01

भारी मात्रा में विस्फोटक, नक्सली साहित्य और दैनिक सामग्री

पुलिस का बयान

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने कहा कि जिला नक्सलवाद उन्मूलन के निर्णायक चरण में है। उन्होंने नक्सलियों से आत्मसमर्पण की अपील की और कहा कि अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे।

वहीं रायपुर रेंज आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि रायपुर संभाग में चल रहे अभियान से नक्सलवाद पर लगातार चोट पहुंचाई जा रही है और मानसून जैसी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में मिली यह सफलता सुरक्षाबलों की प्रतिबद्धता दर्शाती है।

प्रेसवार्ता में एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, आईजी अमरेश मिश्रा, सीआरपीएफ आईजी सालीन, एसपी निखिल राखेचा समेत कई वरिष्ठ अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *