November 8, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

Gandhi Jayanti | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे

1 min read
Spread the love

Gandhi Jayanti | Chief Minister Bhupesh Baghel reached the program organized at Shaheed Memorial Building on the occasion of Gandhi Jayanti

रायपुर।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांधी जयंती के अवसर पर शहीद स्मारक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे।

– ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित है कार्यक्रम।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

– ‘गांधी, युवा और नये भारत की चुनौतियां’ विषय पर आयोजित  कार्यक्रम में दो पुस्तकों का विमोचन भी मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।

– मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस कार्यक्रम में आशीष सिंह द्वारा लिखित पुस्तक ‘सोनाखान 1857’ और आमिर हाशमी द्वारा लिखित पुस्तक ‘जोहार गांधी’ का विमोचन किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, विधायक देवेन्द्र यादव, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग के सचिव अन्बलगन पी, संस्कृति विभाग के संचालक विवेक आचार्य मौजूद हैं।

मुख्यमंत्री बघेल ने कहा-दुनिया में सारा परिवर्तन युवाओं ने किया है। गांधी जी  ने कर्म और श्रम का सम्मान किया ,इसे उनकी आत्मकथा ‘सत्य के प्रयोग’ से समझा जा सकता है। स्वावलंबी बने,हमारी ऋषि परम्परा और गांधी जी की यही सीख है।  उन्होंने ऐसे कामों को भी सम्मान दिलाया जो कभी घृणित समझे जाते थे।

युवा हमारी ताकत हैं,उन्हें सही दिशा और अवसर देने की जरूरत है। इसके लिए सामूहिक और संगठित प्रयास की जरूरत है।

हमने गोबर, गोमूत्र की खरीदी शुरू की है।

हम जैविक राज्य की ओर बढ़ रहे हैं। 20 लाख क्विंटल गर्मी कंपोस्ट हम बना चुके हैं। पूरे देश में सबसे ज्यादा 8,500 खाद बनाने की फैक्टरी हमारे यहां हैं।

हमने पराली प्रदूषण से बचने के लिए किसानो से पैरा दान की अपील की।

प्रदेश में नौजवान जैविक कृषि से जुड़कर लाखों रुपए की आमदनी कर रहे हैं।

मेहनत और समर्पण से स्व-रोजगार गढ़ना और स्वावलंबी बनना गांधी जी का रास्ता है।

आपका अनुभव पुस्तक के ज्ञान पर भी भारी पड़ता।

वॉटर रिचार्जिंग के क्षेत्र में दिया जाएगा अनुपम मिश्र सम्मान और

प्रसिद्ध नाटककार हबीब तनवीर के नाम से दिया जाएगा पुरुस्कार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *