21 मार्च से 22 की रात 9 बजे तक प्रदेश होगा लॉक डाउन
1 min read22 मार्च को देश भर में लॉक डाउन रहेगा जिसका आदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दिया है।किंतु छत्तीसगढ़ को कल 21 मार्च से लॉक डाउन किया जा रहा है।
21 मार्च का आदेश शासन ने नही दिया है ये आदेश पुलिस प्रशासन का है।लॉक डाउन के समय सिर्फ मेडिकल स्टोर्स,फल दुकान,आवश्यक वस्तु दुकान एवं राशन दुकान ही खुली रहेगी।
क्या प्रदेशवासी इस तरह का आपातकाल से जूझने को तैयार है?जिस तरह पुलिस का फरमान हर दुकानों को दिया जा रहा है उससे व्यपार जगत सन्न है वैसे भी कोरोना के कहर से समूचा विश्व आर्थिक मंदी से जूझ रहा है खास तौर से उद्योगजगत और व्यपार जगत डूबने की कगार पर है।
कुछ दिन पूर्व शासन ने ये आदेश दिया था कि ब्यूटीपार्लर, फास्टफूड दुकाने,चौपाटी,रेस्टोरेंट, मॉल ज्यादा भीड़ भाड़ वाली दुकाने 31 मार्च तक बंद रहेगी फिर ये अचानक क्या हुआ कि कल से प्रदेश की हर दुकाने बंद कराई जा रही है।जनता के मन में ये सवाल बार बार आ रहा है।
thenewswave.com ने आम जनता और व्यपारियों से बात की तो उन्हानें इस तरह के आपातकाल को गलत बताया है।उन्हानें कहा कि सतर्कता और सावधानी वो सब बरत रहे है लेकिन अचानक बंद से उनके धंधे में काफी बुरा असर पड़ रहा है।यदि स्थिति आगे भी ऐसी ही रही तो सारा व्यपार जगत चौपट हो जाएगा।