January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति-मोहन मरकाम

1 min read
Spread the love

Raipur/thenewswave.com भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पी.एल. पुनिया, एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद एवं हृदयविदारक है। यह देश की अपूरणीय क्षति है। कांग्रेस परिवार दिवंगत आत्मा की शांति के लिये भगवान से प्रार्थना करता है तथा यह भी कामना करता है कि शोक संतप्त मुखर्जी परिवार को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति भगवान प्रदान करे। देश के राष्ट्रपति के रूप में प्रणव मुखर्जी जी की सेवाओं को स्मरण करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने श्रद्धासुमन अर्पित किये हैं और कहा है कि पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जी का निधन देश के लिए अपूरणीय क्षति है।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री प्रशासन रवि घोष, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला, राजेंद्र तिवारी सदस्य, रमेश वर्ल्यानी सदस्य, आर पी सिंह सदस्य, सुरेंद्र शर्मा सदस्य, सुशील आनंद शुक्ला सदस्य, किरणमयी नायक सदस्य, विभोर सिंह सदस्य, रउफ कुरैशी सदस्य, विकास दुबे सदस्य, संदीप साहू सदस्य, नितिन भंसाली सदस्य, अधिवक्ता अमित श्रीवास्तव सदस्य, इंजीनियर अमित यदु सदस्य, क्रांति बंजारे सदस्य, नीना रावतिया सदस्य, अधिवक्ता मोहन निषाद सदस्य, ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर प्रदेश प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, धनंजय ठाकुर, विकास तिवारी, मोहम्मद असलम, एडवोकेट सुरेंद्र वर्मा, एम ए इकबाल, वंदना राजपूत, आलोक दुबे जगदलपुर, अभय नारायण राय बिलासपुर, जनार्दन त्रिपाठी सरगुजा, कमलजीत पिंटू राजनांदगांव, कृष्णकुमार मरकाम धमतरी, स्वपनिल मिश्रा, प्रकाशमणि वैष्णव, अशुंल मिश्रा ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *