January 18, 2025

The News Wave

सच से सरोकार

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लगाई उपसंचालक कृषि को फटकार

1 min read
Spread the love

 

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने लगाई उपसंचालक कृषि को फटकार

यूरिया खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दिये निर्देश

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के द्वारा यूरिया की कालाबाज़ारी और अनुपलब्धता की शिकायत पर खाद वितरण दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वे खरसिया नाका स्थित विजय ट्रेडिंग कम्पनी, प्राथमिक तिलहन उत्पादन सहकारी मर्यादित, बनारस रोड स्थित नेशनल फर्टीलाईजर लिमिटेड और आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित नमनाकला (सरगंवा) में यूरिया के उपलब्ध स्टॉक की जानकारी ली। मौके पर स्टॉक रजिस्टर में वितरण तथा आबंटन की स्थिति का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कृषि विभाग के उपसंचालक एमआर भगत को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों को पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराना आपका कर्तव्य है। विपक्ष के द्वारा यूरिया के नाम पर सरकार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है। किसानों को किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। किसानो को जितनी आवश्यकता है उतना यूरिया उपलब्ध कराइये। यूरिया की कालाबाज़ारी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान उन्होंने सीतापुर और बतौली में यूरिया की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश एसडीएम सीतापुर को फोन में दी। कोविड महामारी जैसी समस्या को देखते हुए प्रदेश में किसी भी किसान भाई को खाद के लिए भटकना न पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *