November 22, 2024

The News Wave

सच से सरोकार

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने किया विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास

1 min read
Spread the love

खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने किया विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास

विभिन्न शुभारंभ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि हुए शामिल

@thenewswave.comआज खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने आज सरगुजा जिले में विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व शिलान्यास किया। वे छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कुल मिलाकर 1724.62 लाख रूपये की लागत के लगभग 43 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र सीतापुर में बने विभिन्न क्वारंटाइन केंद्रों का भी निरीक्षण-अवलोकन किया।

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत टी 05 एन.एच.-43 कटनी गुमला रोड बिशुनपुर- सरमना- बोदा से बतौली बगीचा मार्ग पर रू.1181.42 लाख रूपये की लागत के 20.40 कि.मी. लंबी सड़क के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया। साथ ही टी 01 एन.एच.- 43 कटनी गुमला रोड कि.मी.410.00 बतौली- देवरी से बरगीडीह मार्ग सड़क लम्बाई 6.30 कि.मी. लागत – रू. 163.19 लाख के उन्नयन कार्य का भी भूमिपूजन किया। इसके अलावा छत्तीसगढ़ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ही करवाए जा रहे, टी 08 बतौली बगीचा मार्ग पर बांसाझाल कदमहुआ से तुतपारा बतौली बगीचा मार्ग कि.मी. 10.00 पर सड़क लम्बाई 16.30 कि.मी. लागत- रू. 380.01 लाख के उन्नयन कार्य का भूमिपूजन किया।

उन्होंने कार्यक्रम के दौरान उपस्थिति लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क बन जाने से लोगों को बड़ी सुविधा हो जाएगी। ग्रामीण क्षेत्र में अधोसंरचना के विकास से समग्र विकास का रास्ता खुलता है।
उपरोक्त कार्यक्रमों के अलावा उन्होंने क्षेत्र के तेलईधार रोड से रायकेरा ग्रामीण सड़क निर्माण कार्य कार्यों का निरीक्षण व अवलोकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *