छत्तीसगढ़ में CORONA की बाढ़ | राजधानी में सबसे ज्यादा असर, अधिक जानलेवा हो रहा कोरोना, गुरुवार के आकड़ो से आप भी लगा सकते है अनुमान, किस तरह बढ़ चुका है ख़तरा..!
1 min read
रायपुर । छत्तीसगढ़ में गुरुवार को 1438 कोरोना (COVID 19) संक्रमित मरीज़ों की पहचान हुई है। 462 मरीज स्वस्थ्य होने पर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। वहीँ, इलाज के दौरान 14 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब 11 हजार 136 मरीज सक्रिय हैं। राज्य में अब तक 245 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।
रायपुर में गुरुवार को मरीजों के आंकड़ों को देखें तो 493 नये मरीज मिले हैं। वहीं दुर्ग में 261, रायगढ़ में 79, राजनांदगांव में 53, बिलासपुर में 51, सरगुजा में 50, बस्तर में 47, बलौदाबाजार में 38, कांकेर में 34, बेमेतरा में 38, दंतेवाड़ा में 28, महासमुंद में 24, सूरजपुर में 22, बीजापुर में 20, कोरिया से 19, कोरबा में 18, सुकमा में 17, मुंगेली में 16, बस्तर में 20, जांजगीर चांपा में 38, धमतरी में 14, कवर्धा में 11, बलरामपुर में 6, बालोद, जशपुर, नारायणपुर में 5-5 मरीज मिले हैं।
1108 new #COVID19 positive cases and 14 death have been reported today. Total number of positive cases now at 25658 including 10806 active cases, 14607 discharged cases and 245 deaths.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/JfUZXFmgtW
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 27, 2020
Today 330 new #COVID19 cases reported, total positive cases today is 1,438.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/xGbjXBDBJz
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 27, 2020